PM मोदी के 69वें जन्मदिन पर लगा बधाई देने वालों का ताँता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार यानि 17 सितंबर को 69वां जन्मदिन है। इसे मनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन से पहले सोमवार की देर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। अपने चहेते नरेंद्र भाई के बर्थ डे के लिए अहमदाबाद शहर सज-धज कर तैयार है। हवाई अड्डे से लेकर राज भवन तक होर्डिंग और बैनर लगे हैं।

17 सितंबर 1950 को वडनगर में उनका जन्म हुआ था। पीएम मोदी के बर्थ डे पर पूरे गुजरात में नर्मदा महोत्सव मनाया जा रहा है। क़रीब 5000 जगहों पर नर्मदा की आरती होगी। इसके लिए खास तौर पर केवड़िया में कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। ‘

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने तीन भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में पीएम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन और दीर्घायु की कामना करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिलकर नेपाल-भारत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करते जाएंगे।’

सोनिया गांधी ने मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पीएम मोदी की स्वस्थ, खुशहाल और लंबे जीवन की कामना की।

ममता बनर्जी ने दी मोदी को बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर मनाया पीएम मोदी का बर्थडे

सांसद मनोज तिवारी की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर मनाया पीएम मोदी का बर्थडे।

भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काटा 69 फीट लंबा केक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बर्थडे से एक दिन पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 69 किलो का केक काटा।

पीएम मोदी के बर्थडे पर गुजरात में कई कार्यक्रम की तैयारी

पीएम मोदी के जन्मदिन के लिए अहमदाबाद शहर सज-धज कर तैयार है। हवाई अड्डे से लेकर राज भवन तक बधाई संदेशों वोले होर्डिंग और बैनर लगे हैं। खबरों के मुताबिक,  मोदी के जन्मदिन पर तरह तरह के कार्यक्रमों को आयोजन किया गया है।

Related posts

Leave a Comment