अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा सभी पक्ष 18 अक्टूबर तक जिरह पूरी करें..

दिल्ली: अयोध्या मसले पर आज 26वें दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी पक्ष 18 अक्टूबर तक जिरह पूरी करने का प्रयास करें. ज़रूरत पड़ी तो हम रोज़ाना 1 घंटा अतिरिक्त सुनवाई करेंगे या शनिवार को भी सुनवाई करेंगे. शीर्ष अदालत की टिप्पणी से साफ है कि नवंबर में अयोध्या मसले पर फैसला आ सकता है.

बता दें कि मामले को सुन रही 5 जजों की बेंच की अध्यक्षता कर रहे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. आज मध्यस्थता पैनल की तरफ से भेजी जानकारी पर कोर्ट ने कहा कि सुनवाई काफी आगे आ पहुंची है. इसे रोका नहीं जाएगा. कोई पक्ष अगर मध्यस्थता के ज़रिए हल निकालने की कोशिश करना चाहता है तो ऐसा कर सकता है. लेकिन इसे गोपनीय रखा जाएगा.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि उसे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एफ एम आई कलीफुल्ला का पत्र मिला है.

सुनवाई को दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वो अगले हफ्ते के अंत तक बहस पूरी कर लेगा. रामलला पक्ष 2 दिन जवाब देगा. निर्मोही अखाड़ा ने जवाब का समय नहीं बताया है. उनकी बातों का सुन्नी बोर्ड फिर 1 से डेढ़ दिन जवाब देगा.

Related posts

Leave a Comment