फरीदाबाद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रसार के लिए मैदान में कूद चुके है. लेकिन कुछ ऐसा नेता भी है जिन्होंने आचार संहिता लगने से पहले ही अपनी विधानसभा की जनता को अरबों रूपये के विकास कार्यो की सौगात दे गए. जिनमे सबसे ऊपर नाम हरियाणा के केबिनेट मंत्री और फरीदाबाद विधानसभा से विधायक विपुल गोयल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. विपुल गोयल ने करीब 700 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का उद्द्घाटन किया. माना जा रहा है कि सभी कामो के पूरा हो जाने के बाद फरीदाबाद की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदल जाएगी.
आइये एक नज़र डाल लेते है कुछ बड़े उद्द्घाटन पर जो मीडिया की सुर्खियों में छाये रहे.
- 350 करोड़: मथुरा हाईवे से बाईपास रोड-अम्बेडकर रोड और सेक्टर 19 का कार्य
- 150 करोड़: राजा नहर सिंह स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए शिलान्यास
- 48 करोड़: फरीदाबाद के सरकारी नेहरू कॉलेज के पुनर्निर्माण का काम
- 28 करोड़: खेड़ी पुल को सिक्स लेन बनाने के लिए
- 16 करोड़: सेक्टर 7, 17, 16, 14, 16A, के लिए सामुदायिक भवन बनवाने के लिए
- 30 करोड़: ओल्ड फरीदाबाद के लोगो के लिए मल्टी स्पेसलिस्ट अस्पताल का निर्माण
- 13 करोड़: बराही तालाब के निर्माण के लिए
- 17 करोड़: मथुरा हाईवे से बड़खल RMC रोड, खेड़ी पुल रोड से चांदीवाला बाग़ के लिए RMC सड़क, तिगांव रोड को चार लेन का बनवाने के लिए
- 6 करोड़: सेक्टर 16A के लिए सर्किट हाउस
- 15 करोड़: QMC का शिलान्यास
- 14 करोड़: NIT-5 में आईटीआई बनवाने के लिए
- 14 करोड़: फरीदाबाद के एक स्कूल की बिल्डिंग के निर्माण कार्य के लिए
- 4 करोड़: सेक्टर 10-11 डिवाडिंग रोड के लिए
इसके इलावा कॉलोनियों को पक्का करवाना, RMC की सड़के बनवाना और पीने के लिए साफ़ पानी की व्यवस्था समेत कई कामों के लिए करोडो रुपये के उद्द्घाटन किये गए.
इतना ही नहीं केबिनेट मंत्री विपुल गोयल कुछ अपने सामाजिक कामों के चलते भी फरीदाबाद की जनता में एक अपनी अच्छी छाप छोड़ने में कामयाब हुए है. आइये उसपर भी के नज़र डाल लेते है.:
- गरीब बच्चो की शिक्षा में सहयोग के लिए एकल विद्द्यालय के प्रमुख डाटा एवं स्लम में रहने वाले लोगो की शिक्षा के लिए देशभर में सौ से ज्यादा स्कूल का प्रावधान.
- पुराना फरीदाबाद के लोगो की धार्मिक भावनाओ के लिए एक मंदिर का निर्माण करवाया.
- फरीदाबाद के कोड़ी आश्रम में बेघर लोगो के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था करायी.
- गरीब परिवार की दो सौ से अधिक बेटियों के विवाह के लिए विशेष योगदान..
- सेक्टर 12 के टाउन पार्क में हरियाणा के सबसे ऊँचे तिरंगे झंडे को लगाकर प्रदेश का मान बढ़ाया
- मात्रा दो घंटे में दो लाख से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर गिज़ीन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज़ करवाया.
- पंछियो के रहने के लिए दो हज़ार से ज्यादा मिट्टी के बर्तन और घोंसले बांटे.
- अपने कार्यकाल में उपहारों के तौर पर मिले ढाई करोड़ रुपये को प्रधानमंत्री राष्ट्रिय राहत कोष में जमा कराये जिससे गरीब लोगो को उचित मदद मिल सके.
- सर्दियों में गरीब आदमी को सर्दी से बचने के लिए बीस हज़ार से ज्यादा कंबल बांटे
- पांच हज़ार से ज्यादा विधवा महिलाओ को हर महीने का राशन दिया गया.
- पलवल और फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में लोगों के लिए कम दाम पर खाना मिल सके उसके लिए कैंटीन खुलवाई..
शहर में ऐसे कई उदाहरण और भी है जो विपुल गोयल को एक अच्छा नेता साबित करते है. आपको बताते चले कि बीते शनिवार को चुनाव आयोग ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा के चुनाव का एलान कर दिया. इस एलान के साथ ही विपुल गोयल ने तुरंत प्रभाव से उन्हें मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं को सरकार को वापस कर दिया. गोयल का यह कार्य आज पूरे फरीदाबाद की सुर्खियों में है. वैसे ऐसे कम ही नेता होते है जो सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को जल्द छोड़ दे. देशभर से कई खबरें सामने आती रही है जिसमे कई सांसद या विधायक चुनाव हारने के बाद भी सरकारी बंगले पर कब्ज़ा जमाये बैठे है. लेकिन विपुल गोयल मौज़ूदा सरकार में केबिनेट मंत्री होने के बाद भी चुनाव का एलान होते ही सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा को वापस कर दिया.