शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 1300 अंक ऊपर, निफ़्टी 11,500 के पार

मुंबई: कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में जारी तेजी आज सोमवार को भी जारी है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स में 1300 अंकों की उछाल के साथ 39,346.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती तेजी को देखते हुए लग रहा है कि आज सेंसेक्स नए रिकॉर्ड बना सकता है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 11,500 के स्तर के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी 268.50 अंकों की तेजी के साथ 11,542.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सुस्त भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी लाने के प्रयासों के तहत वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती का ऐलान किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉर्पोरेट टैक्स को 30 से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है। जबकि सरचार्ज और सेस जोड़कर प्रभावी दर 25.17 फीसदी होगी।, पहले यह दर 30 फीसदी थी

बीते शुक्रवार को बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 1921.15 अंक या 5.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,014.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 569.40 अंक या 5.32 प्रतिशत उछलकर 11,274.20 अंक पर बंद हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की तेजी के बाद निफ्टी-सेंसेक्स का 2019 का पूरा लॉस खत्म हो गया और अब ये 3-4 प्रतिशत मजबूत दिख रहे हैं।

बता दें कि कॉर्पोरेट टैक्स कम होने से कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ बढ़ेगी, जिससे डिमांड और ग्रोथ भी बढ़ने की उम्मीद है। 1.45 लाख करोड़ के पैकेज से लार्ज कैप बैंकिंग, कंज्यूमर और सीमेंट फर्म्स को ज्यादा फायदा होगा।

जानिए क्या होता है कॉरपोरेट टैक्‍स?

कॉरपोरेट कर या कॉरपोरेट टैक्स कंपनियों पर लगाया जाता है। प्राइवेट लिमिटेड, सूचीबद्ध और असूचीबद्ध सभी कंपनियां इस कर के दायरे में आती हैं। कंपनियों की आय पर कॉर्पोरेट टैक्स लगाया जाता है। कॉर्पोरेट कर सरकार के सालाना राजस्व का प्रमुख जरिया होता है। कॉर्पोरेट कर घटाने का फैसला सभी घरेली कंपनियों और नई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों पर लागू होगा। कॉर्पोरेट कर को निगम कर या कंपनी कर भी कहा जाता है।

Related posts

Leave a Comment