हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों ऊना, हमीरपुर, चंबा, मंडी, कुल्लू, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर, किन्नौर और शिमला में अगले तीन घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से चेतावनी जारी की गई है।
मौसम में आए ताजे बदलाव के बाद अक्तूबर के पहले सप्ताह में मानसून के विदा होने की संभावना जताई है। गौरतलब है कि हिमाचल में शुक्रवार को कई क्षेत्रों में बादल जमकर बरसे थे। तेज हवाओं से मैदानी जिलों में खेतों में मक्के की फसल बिछ गई थी। प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई है।