लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने एलएलएम छात्रा के यौन शोषण के आरोप में जेल भेजे गए पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्वामी चिन्मयानंद का मुद्दा उठाया है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ” मात्र एक साल पहले शाहजहांपुर के कई प्रशासनिक अधिकारी चिन्मयानंद की आरती उतारते दिखे. मामला अखबारों में उछला था. बलात्कार पीड़िता द्वारा पूरी आपबीती कहने के बावजूद बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, कैसे होता? जब पूरा महकमा गले लगाकर उनका बचाव कर रहा था.”
प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पहले भी योगी सरकार पर निशाना साधा था. प्रियंका ने कहा था कि प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है.
प्रियंका ने ट्वीट किया था, “आप उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के दावों और उनकी हकीकत का मिलान करके देखिए. बीजेपी सरकार हर रोज राज्य को अपराधमुक्त करने का ढोल पीट रही है, जबकि सच्चाई यह है कि 22 दिनों में 12 गोलीकांड, 4 हत्याएं, और महिलाओं पर अत्याचार. प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई काबू नहीं है.”
इससे कुछ दिन पहले उन्होंने एक ट्वीट के जरिए मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में घटी घटना पर दुख जताया था. उन्होंने कहा था, “मैनपुरी जवाहर नवोदय विद्यालय की यह घटना बहुत ही दुखद है. हमें युवाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. नवोदय विद्यालयों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. हमें सजग होकर इसका हल निकालना पड़ेगा.”
गौरतलब है कि मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक 16 वर्षीय छात्रा ने कुछ दिनों पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.