आगामी 21 अक्तूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले ही यहां पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच में तनातनी शुरू हो गई है। दरअसल गुरुवार सुबह गुरुग्राम से सटे नूंह में हुए भाजपा-जजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए बवाल हो गया। इस बवाल में दो दर्जन से अधिक गाड़ियां तोड़ी गईं और खूब उपद्रव हुआ।
गुरुवार सुबह नूंह में भाजपा और जजपा कार्यकर्ताओं के बीच में बहस के बाद बात झगड़े तक पहुंच गई। मामला ज्यादा बिगड़ता देख केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) ने स्थानीय पुलिस ने कमान संभाल ली. अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने जजपा कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़ दिए।लेगा…