कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को पेट दर्द की शिकायत के बाद एम्स रेफर किया गया था जिसके बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। चेकअप के बाद उन्हें फिर से तिहाड़ जेल भेज दिया गया. बता दें कि कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के पेट में दर्द के कारण उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मेडिकल जांच के लिए रेफर किया गया था। हालांकि चिदंबरम को वहां भर्ती नहीं कराया गया।
बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की आत्मसमर्पण की अर्जी को खारिज कर दिया था। चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए एक आवेदन दिया था। चिदंबरम वर्तमान में सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं।