Delhi NCR में दिवाली पर रात दस बजे तक ही चलेगी मेट्रो

दिल्ली: दिवाली की रात दिल्ली मेट्रो की सर्विस निर्धारित समय से पहले बंद हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा है कि 27 अक्टूबर को सभी लाइन पर आखिरी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी सेवा 10 बजे तक ही मिलेगी।

हालांकि, दिन में सर्विस अन्य दिनों की तरह ही रहेगी। सेवा आम दिनों की तरह सुबह 6 बजे शुरू होगी और एयरपोर्ट लाइन पर सर्विस 4:45 बजे से मिलेगी। सामान्य दिनों में आखिरी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से रात 11:30 पर रवाना होती है।

मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन कही जाती है। लाखों लोग हर दिन मेट्रो के जरिए अपने गंतव्य तक जाते हैं। मेट्रो दिल्ली को नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद आदि से भी जोड़ती और एनसीआर में कम समय में सुविधाजनक तरीके से सफर का यह बेहतर विकल्प है।

Related posts

Leave a Comment