गुरुवार को कावड़ यात्रा पूरी हो रही है और इसी के चलते हमने कावड़ मार्ग पर सुरक्षा का जायज़ा लिया. हमने देखा कि कावड़ मार्ग पुलिस की छावनी में बदला हुआ था. कावड़ मार्ग के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखा. एम्बुलेंस से लेकर फायर ब्रिगेड की गाडी किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार दिखी. कावड़ियों के जयकारों की बीच पुलिस का मनोबल बढ़ाता हुआ नज़र आ रहा था.
कावड़ मार्ग में लगे सभी शिविरों में पुलिस बल कावड़ियों की मदद करता नज़र आया. कुछ इलाकों में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रास्तो का रुट बदल रखा है. कालिंदीकुंज से लेकर फरीदाबाद नहर के किनारे वाले रास्ते पर सभी वाहनों का प्रवेश बंद कर देने से स्थानीय लोगो को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते कई बार पुलिस को स्थानीय लोगो के गुस्से से भी दो-चार होना पड़ा.
दिन में ट्रैफिक सडको पर काम नज़र आ रहा था लेकिन जैसे-जैसे शाम करीब आती गयी यातायात की समस्या कुछ जगह पर विकराल भी दिखी. सभी लोग दफ्तर से घर पहुँचने की जद्दोज़हद में लगे दिखे तो कहीं यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कावड़ मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस बल तैनात दिखा.