दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 833 सामने सामने आए हैं। इनमें से 189 मामले पिछले सप्ताह के हैं। इस दौरान मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है। 26 अक्तूबर तक मलेरिया रोगी 574 हो चुके हैं। इनमें 206 मामले अक्तूबर के हैं। डेंगू को लेकर दिल्ली सरकार के तमाम दावे फेल हो रहे है.
डेंगू के कुल मामलों में 551 अक्तूबर के हैं। सितंबर में 190, अगस्त में 52 और जुलाई में डेंगू के 18 मामले सामने आए थे। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर के मलेरिया के 214, अगस्त में 56 और जुलाई में 54 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा है कि डेंगू के मामलों में पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई है और यह अब तक का न्यूनतम आंकड़ा है। इससे कोई भी मौत नहीं हुई है।
इस दौरान चिकनगुनिया के कुल 132 मामले सामने आए हैं। 26 अक्तूबर तक चिकनगुनिया के 45 और सितंबर में कुल 65 मामले थे। पिछले साल डेंगू के 2798 मामले आए थे, जिनमें 4 मौतें हुई थीं। जलजनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया, ताकि हालात को काबू में रख सके। इस साल 1.66 लाख घरों में मच्छरों के प्रजनन की जांच की गई। इनमें 1.32 लाख को नोटिस जारी किया जा चुका है। इनमें स्कूल, सरकारी दफ्तरों के परिसर सहित अन्य संस्थानों में लार्वा मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है