दिल्ली: बीते रविवार दिल्ली में सांस लेना दूभर हो गया था। पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली, एनसीर और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके एक जहरीली हवा के गिरफ्त में हैं। जिसके चलते आंखों में जलन या सांस लेने में दिक्कत जैसी शिकायतें ज्यादा सुनने में आ रही हैं। बता दें कि इस परिस्थिति को देखते हुए हेल्थ इमरजेंसी दिल्ली में लागू हो गई है। अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये क्या है और कब लागू होती है। आइये हम आपको बताते है.
हेल्थ इमरजेंसी क्या है?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी डब्ल्यूएचओ के मुताबित जब कोई क्षेत्र, राज्य या इलाका गंभीर स्वास्थ्य खतरों की गिरफ्त में होता है तब इस इमरजेंसी को उस राज्य, क्षेत्र या इलाके में सभी अधिकारियों की सहमती के साथ लागू किया जाता है।
हेल्थ इमरजेंसी क्यों होती है लागू?
जब कोई प्राकृतिक आपदा आती है, जिससे लोग बीमारी का शिकार होने लगते हैं, उस वक्त इस इमरजेंसी को लागू किया जाता है। भूस्खलन, भूकंप आदि इसी आपदा के अंतर्गत आते है। यही समस्या दिल्ली एनसीआर में देखी जा रही है, जिससे लाखों लोग जूझ रहे हैं। इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए ये इमरजेंसी लागू की जा रही है