यह न्याय और अधिकारों की लड़ाई है, मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा: संजय राउत

मुंबई: महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? ये सस्पेंस अभी भी बरकरार है. राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे, लेकिन 12 दिन बाद भी सरकार की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. अब शिवसेना ने बीजेपी से दो टूक कह दिया है कि राज्य में इस बार मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि ये न्याय की लड़ाई है. अब राज्य के लोग बदलाव देखेंगे.

ये हंगामा नहीं बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है- संजय

संजय राउत ने कहा है, ”मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. महाराष्ट्र की राजनीति का चेहरा बदल रहा है. आप देखेंगे. जिसे आप हंगामा बता रहे हैं वो हंगामा नहीं बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है.” उन्होंने कहा, ‘’सरकार में शामिल होने को लेकर उद्धव ठाकरे फैसला करेंगे. महाराष्ट्र का निर्णय महाराष्ट् में ही होगा.’’

संजय राउत ने आगे कहा, ‘’शिवसेना फिलहाल वेट एंड वॉच की भूमिका में है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. सोनिया गांधी और पवार के बीच बैठक में क्या हुआ, हमें उसकी जानकारी नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं सिर्फ इतना कहता हूं कि शपथ ग्रहण होगा, जरूर होगा. मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.’’

दुष्यंत कुमार की कविता के जरिए साधा बीजेपी पर निशाना

वहीं, इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने दुष्यंत कुमार की एक कविता ट्वीट करते हुए कहा, ‘’सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए. मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.’’

दरअसल संजय राउत ने ये ट्वीट वर्तमान महाराष्ट्र की राजनीतिक परिदृश्य से जोड़ा है. सरकार गठन को लेकर शिवसेना बीजेपी के बीच जो खींचतान चल रही है,उसे देखते हुए इस ट्वीट के जरिये उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है.

50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना

बता दें कि शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है. यानी ढ़ाई साल शिवसेना और ढ़ाई साल बीजेपी का मुख्यमंत्री हो, लेकिन बीजेपी ने कहा है कि 50-50 के फॉर्मूले पर शिवसेना से कई बात नहीं हुई है. ऐसे में 9 नवंबर से पहले यानी विधानसभा सस्पेंड होने की नौबत से पहले सरकार बनेगी या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है.

Related posts

Leave a Comment