फरीदाबाद के वार्ड 24 के जगमाल एनक्लेव में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने शिरकरत की. कावड़ियों ने भगवान् शंकर पर जलाभिषेक करने के बाद भंडारे का लुत्फ़ उठाया. पूरे पंडाल में भगवान् शंकर के जयकारे की गूँज सुनायी दे रही थी
इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन भक्त अपने आराध्य शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं और उन्हें गंगाजल अर्पित करते हैं।
इलाके की पार्षद सोमलता भड़ाना ने कहा कि सावन के महीने की शिवरात्रि के दिन शिव की अराधना से भक्तों के सभी कष्ट तो दूर होते हैं साथ ही इस शिवरात्रि के दिन पूजा और व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर चौ.श्यामचन्द भड़ाना,वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना, पार्षद नीतू भाटी, जयवीर खटाना, शीतल खटाना, जितेन्द्र भड़ाना, राकेश भड़ाना, फूलचन्द भड़ाना, अमित भाटी, अशोक शर्मा, महेन्द्र नागर, धमेश दूबे, राजपाल नागर, चन्द्रमा प्रधान, श्रीवास्तव जी, सुभाष लाला, ठाकुर विजय पाल मण्डल अध्यक्ष भाजपा, अवधेश सिंह मण्डल उपाध्यक्ष, होशियार प्रधान, जगदीश प्रधान, मुंशी प्रधान,भोला मिश्रा, रामलाल यादव, धीरज सिंह प्रधान, एल.के कतवारी प्रधान, चन्दन सिंह प्रधान, श्री रिश्तेदार जी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।