महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 10.30 बजे सुनाएगा फैसला

दिल्ली: महाराष्ट्र के राजनीति घटनाक्रम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की तरफ दायर की गई याचिका पर आज सोमवार को फैसला नहीं आ सका है, हालांकि कोर्ट ने आज इस मामले पर दलीलें पूरी सुन ली हैं और तय किया है कि मंगलवार को फैसला सुनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फैसले का समय मंगलवार सुबह 10.30 बजे निर्धारित किया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर किसी त रह की सुनवाई नहीं होगी। मंगलवार को ही साफ होगा कि महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार फ्लोर टेस्ट में कब जाएगी।

सोमवार को इस मामले पर दोनो पक्षों की तरफ से अपनी-अपनी दलीलें पेश की गई। कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल तथा अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए जबकि महाराष्ट्र राज्यपाल के सचिव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उप मुख्यमंत्री अजित पवार की तरफ से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतकी तथा तुषार मेहता पेश हुए।

कांग्रेस पार्टी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जनतंत्र की जीत होगी और फ्लोर टेस्ट के दौरान करारा जवाब दिया जाएगा। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मंगलवार को आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह सब शुरू हो जाएगा। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मौजूदा समय में महाराष्ट्र में नाजायज सरकार और नाजायज मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास 154 विधायकों के समर्थन पत्र मौजूद हैं और वे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में उनका गठबंधन महाराष्ट्र में सथायी सरकार बनाना चाहता है।

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि उनका गठबंधन महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट चाहता है और सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट शुरू कराने की प्रक्रिया कराएं।

Related posts

Leave a Comment