प्याज को अब सपने में ही देंखे, भाव 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम पहुँचा

दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से लगातार उठाए जा रहे कदमों के बावजूद प्याज (Onion Price Hike) की कीमत थमने का नाम नहीं ले रही है. देश के कई हिस्सों में अब प्याज (Onion Price) के दाम 120 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गए हैं. आपको बता दें प्याज की करीब 50 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है. पिछले साल खरीफ का प्याज उत्पादन करीब 62 लाख टन था. जो इस साल घट कर 34 लाख टन रह गया है.

जल्द होगी हाई लेवल बैठक- उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर बहुत जल्द ही गृ​ह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के साथ बैठक होगी.

इसके पहले एक बार बैठक हो चुकी है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री की अध्यक्षता में पांच मंत्रियों की कमेटी बनी थी, जिसकी दूसरी ​मीटिंग जल्द होगी.

आपको बता दें कि शुक्रवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज का भाव सेब से दोगुने दाम में बिक रहा है

एक तरफ जहां सेब 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रहा है. वहीं, प्याज का भाव 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रहा है.

शुक्रवार को ही प्याज की कीमतों में इजाफा होने के बाद रेस्त्रां से लेकर होटल तक लोगों को अधिक रकम चुकानी पड़ रही है.

इस रिपोर्ट रेस्त्रां मालिकों के हवाले से लिखा गया है कि प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से उनके लिए बिजनेस चलाना मुश्किल हो गया है. परेशान होकर वे बढ़ती कीमतों का बोझ ग्राहकों पर डाल रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment