एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ग्राहक मुफ्त में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल, जानिए वजह

दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने ट्विट कर फेयर यूजेज पॉलिसी (एफयूपी) को खत्म करने का एलान किया है। दोनों कंपनियों ने अनलिमिटेड कॉल के वायदे को निभाते हुए ग्राहकों को राहत देने के लिए नए अनलिमिटेड कॉल वाले प्लान जारी किए हैं। इन प्लान्स के तहत दोनों कंपनियों के ग्राहक अन्य नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल कर सकेंगे।

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने रिलायंस जियो को टक्कर देते हुए टेलीकॉम सेक्टर में चल रही उठापटक के बीच मोबाइल उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है। वोडाफोन ने फेयर यूजेज पॉलिसी (एफयूपी) खत्म करने की जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘फ्री का मतलब अभी भी फ्री होता है। अब हमारे ट्रूली अनलिमिटेड प्लान्स से किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल्स का लुत्फ उठाइए।’ वोडाफोन के सभी प्लान अब अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अपडेट कर दिए गए हैं।

3 दिसंबर 2019 से नए टैरिफ लागू होने के बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने सभी प्लान के साथ फेयर यूजेज पॉलिसी (एफयूपी) शुरू की थी जिसके तहत सभी प्लान के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग की सीमा तय की गई थी। उदाहरण के तौर पर 28 दिनों वाले प्लान के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स मिलते थे। लेकिन अब दोनों कंपनियों ने फेयर यूजेज पॉलिसी (एफयूपी) को खत्म कर दिया है।

रिलायंस जियो ले रहा है 6 पैसे प्रति मिनट

रिलायंस जियो ने इसी साल अक्टूबर में इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) वसूलने का एलान किया था। जिसके कारण जियो ग्राहकों को दूसरी कंपनियों के नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना पड़ता है। जियो के ग्राहकों को नए टैरिफ प्लान के साथ भी आईयूसी शुल्क देना पड़ रहा है। हालांकि, जियो ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कुछ ही मुफ्त एफयूपी मिनट्स मिलेंगे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर फैसला सुनाए जाने के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में टैरिफ में बदलाव किया है। इस बदलाव के वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल के प्लान 50 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। जबकि रिलायंस जियो के प्लान्स 40 फीसदी तक महंगे हुए हैं।

Related posts

Leave a Comment