परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपनी ही सरकार की खोल दी पोल, मुख्यमंत्री खट्टर पर उठ रहे है सवाल

फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का एक बयान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पिछले कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को कटघरे में ला खड़ा कर सकता है. दरअसल परिवहन मंत्री ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि पिछले 5 साल में सरकार ने एक बस नहीं खरीदी, जिससे विभाग को दिक्कत हुई है. यह बयान आने वाले समय में मनोहर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष इस्तेमाल कर सकता है. आपको बता दे कि खट्टर के बीते कार्यकाल के दौरान रोडवेज के कर्मचारियों ने कई बार बस की खस्ता हालत और ड्राइवर की कमी के चलते हड़ताल और धरने दिए थे. जिसे हरियाणा की बीजेपी सरकार ने बसों की खस्ता हालत और परिवहन विभाग में किसी भी कमी को सिरे से नकार दिया था. लेकिन मौजूदा परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा का ऐसा बयान खट्टर सरकार के सभी दावों की पोल खोल रहा है.

बता दें कि बुधवार को करनाल में सभी डिपो के जीएम की मीटिंग हुई, जिसके बाद परिवहन मंत्री मीडिया से बात रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में एक बस नहीं खरीदी गई, जिससे विभाग को दिक्कत हुई. मूल चन्द शर्मा के यह बयान खट्टर सरकार पार्ट 1 में बसें न खरीदने के परिवहन विभाग व मंत्रालय की कार्यप्रणाली सार्वजनिक करने के लिए काफी है.

Related posts

Leave a Comment