दिल्ली में आज इन रूट पर ख़ास ख्याल रखे, बंद रहेगी इन रुट पर वाहनों की आवाजाही

दिल्‍ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के खिलाफ राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में विरोध-प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने मंगलवार (17 दिसंबर 2019) को भी यातायात को लेकर अलर्ट जारी किया है, ताकि आमलोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने 16 दिसंबर को एडवायजरी जारी की थी.

यह रूट रहेगा बंद
दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए मथुरा रोड और कालिंदी कुंज रूट (Road No. 13) को एहतियातन बंद कर दिया गया है. ऐसे में इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. लिहाजा, अगर आप इस रूट से होकर जाने की सोच रहे हों तो अपना इरादा बदल दें. ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग के बजाय आश्रम चौक, DND या फिर अक्षरधाम रूट से नोएडा जाने की सलाह दी है. इसके अलावा कालिंदी कुंज की ओर जाने वाली ओखला अंडरपास को ट्रैफिक के लिए रोक दिया गया है.

मेट्रो सेवा भी हो चुकी है प्रभावित
इससे पहले रविवार और सोमवार (15 और 16 दिसंबर 2019) को दिल्‍ली मेट्रो का परिचालन भी बाधित हुआ था. जामिया मिलिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया था. देखते ही देखते इस विरोध ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया था. इसे देखते हुए मेट्रो के 15 स्‍टेशनों को आवाजाही के लिए रोक दिया गया था. सोमवार शाम को भी जामिया मेट्रो स्‍टेशन का गेट बंद कर दिया गया था. इससे आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. सोमवार को भी दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की थी, जिसमें सरिता विहार-कालिंदी कुंज रूट को यातायात के लिए रोक दिया गया था.

Related posts

Leave a Comment