दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि CAA बांग्लादेश और पाकिस्तानियों को फायदा पहुंचाने के लिए है. नागरिकता संशोधन कानून देश के लिए खतरनाक है. हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही, सरकार को पाकिस्तानियों की फिक्र है. वो बुधवार को एक न्यूज़ चैनल के ख़ास कार्यक्रम में बोल रहे थे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हिंसा को लेकर मैं चिंतित हूं. हिंसा गलत है.
सरकार को शिक्षा से पैसा नहीं कमाना चाहिए
केजरीवाल ने कहा कि सरकार को शिक्षा से पैसा नहीं कमाना चाहिए. पैसा कमाने के और भी तरीके हैं. सरकार दूसरे जगहों से पैसे कमाए लेकिन शिक्षा को छोड़ देना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पांच साल में बिजली सस्ती कर दी, अगर ये सब कर सकते हैं तो कांग्रेस बीजेपी ने 70 साल में क्या किया? हमने पांच साल में वो कर दिया जो बीजेपी, कांग्रेस ने किया नहीं. सीएम ने कहा कि हम शहीद-ए-आजम भगत सिंह का सपना साकार कर रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि हमारे कार्यों की वजह से अब पूरा देश दिल्ली की तरफ देख रहा है. CAG ने हमारा पांच साल का ऑडिट किया और बताया कि दिल्ली सरकार देश की अकेली सरकार है जो मुनाफे में रही. देश के लोगों का पूछना जायज है कि अगर दिल्ली सरकार मुनाफे में आ सकती है तो बाकी प्रदेश क्यों नहीं?