दिल्ली: इस कड़ाके की ठंड में जनता के पसीने छूट रहे है दरअसल रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल डीज़ल की दामों ने आम आदमी की जेब पर असर डाला है. जिसके चलते मंहगाई से लेकर सभी रोजमर्रा की चीजे महंगी होती जा रही है. वही तेल के दाम ने आम जनता को परेशान करके रखा हुआ है. आज भी फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले एक जनवरी को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 11 पैसे बढ़ गई है, कोलकाता और मुंबई में आठ पैसे। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। डीजल की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 14 पैसे बढ़ गई है, कोलकाता में 11 पैसे, मुंबई में 12 पैसे। वहीं चेन्नई में डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है।
चार महानगरों में इतना है पेट्रोल-डीजल का दाम
बढ़ोतरी के बाद चार महानगरों में यानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 75.25 रुपये प्रति लीटर, 77.87 रुपये प्रति लीटर, 80.87 रुपये प्रति लीटर और 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 68.10 रुपये हो गई है, कोलकाता में 70.49 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 71.43 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 71.86 रुपये प्रति लीटर।