आर्मी डे पर सेना प्रमुख नरवणे बोले- आर्टिकल 370 हटना ऐतिहासिक कदम

दिल्ली: देश के 72वें आर्मी डे के मौके पर सेना प्रमुख (Army Chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी. दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘किसी भी हमले की संभावना पर हमारी पूरी नजर है. इस मौके पर उन्होंने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान पर भी हमला बोला.’ उन्होंने कहा, ‘आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से पड़ोसी देशों की ओर से छेड़ा गया छद्म युद्ध बाधित हो गया है.’

सेना का हौसला बढ़ाते हुए जनरल नरवणे ने कहा, ‘हमारी सेना किसी भी खतरे का सामना करने के लिए तैयार है.’ जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना केवल एक लड़ाकू संगठन या राष्ट्रशक्ति का साधनभर नहीं है. भारतीय सेना का देश में विशेष स्थान है. आर्मी चीफ ने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है.

इस मौके पर सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने भी भारतीय जवानों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्विटर करते हुए लिखा- ‘सेना दिवस 2020 के मौके पर मैं सभी सैनिकों, परिवारों, भारतीय सशस्त्र बल, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारी को शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी को सफलता, यश और गौरव की शुभकामनाएं. जय हिंद.’

इस मौके पर जनरल नरवणे ने कहा कि हमारी सेना बॉर्डर मैकेनिज्म पर काम कर रही है और बहुत जल्द आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि LoC पर जो स्थिति है वह जम्मू-कश्मीर से जुड़ी हुई है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को एक ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस पहल से जम्मू-कश्मीर को मुख्य धारा से जोड़ने में मदद मिल रही है

Related posts

Leave a Comment