दिल्ली: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने कहा है कि भारत को अमेरिका की तरह आतंकवाद (Terrorism) को खत्म करना होगा. उन्होंने ये भी कहा है कि जब तक आतंकियों को फंड मिलना बंद नहीं होगा, तब तक इसे खत्म नहीं किया जा सकता है. जनरल रावत ने ये बातें दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2020 में कही.
‘अमेरिका की तरह उठाने होंगे कदम’
जनरल रावत ने कहा, ‘हमें आतंकवाद को खत्म करना होगा. ये ठीक उसी तरह किया जा सकता है, जैसा अमेरिका ने 9/11 हमले के बाद किया. अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर लड़ाई लड़ने का फैसला किया. ऐसा करने के लिए आपको आतंकवादियों को अलग-थलग करना होगा. जो भी आंतकवाद को प्रायोजित कर रहा है, उसके खिलाफ हमें एक्शन लेना होगा.’
‘आतंकियों की फंडिंग बंद हो’बिपिन रावत ने कहा कि जब तक हम आतंकवाद को जड़ से खत्म नहीं करते, तब तक इससे परेशान होते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘जब तक आतंकवाद को प्रायोजित किया जाएगा, तब तक ये खत्म नहीं हो सकता है. आतंकवादियों की फंडिंग रोकने की जरूरत है. इसके बाद ही आतंकवाद पर नियंत्रण किया जा सकेगा.’
FATF की तारीफ
सीडीएस बिपिन रावत ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जो भी देश आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है, उनके खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत है. ऐसे देशों को ब्लैकलिस्ट कर FATF अच्छा काम कर रही है. राजनीतिक तौर पर भी इन देशों को अलग-थलग करने की जरूरत है.’ बता दें कि सीडीएस रावत का इशारा पाकिस्तान की तरफ था. FATF ने पाकिस्तान को कई बार चेतावनी दी है.