जनगणना के दौरान अगर गलत जानकारी दी तो देना होगा जुर्माना, जानिए वजह

दिल्ली: केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2021 से 30 सितंबर 2021 तक चलने वाली जनगणना 2021 (Census 2021) के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट जारी की है, जिसमें ‘हाउसलिस्टिंग एंड हाउसिंग सेंसस’ के दौरान हर घर से जानकारी जमा करने के लिए 31 सवाल पूछने का निर्देश दिया गया है. अगर आप इन सवालों का गलत जवाब देंगे तो आप पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. इन नियमों के अनुसार, कोई व्यक्ति अगर जानबूझकर सवालों के गलत जवाब देता है या जवाब देने से मना करता है तो उसे 1,000 रुपये तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है.

इस दौरान अधिकारी घर के मुखिया के मोबाइल नंबर, शौचालय के बारे में जानकारी, टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल के स्रोतों सहित कई तरह की जानकारियां मांगी जाएगी. अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि मोबाइल नंबर सिर्फ जनगणना से संबंधित जानकारी के लिए मांगा जाएगा और किसी दूसरे उद्देश्य के लिए नहीं.

जनगणना में आपसे पूछे जाएंगे ये सवाल:-

  1. बिल्डिंग नंबर (म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी या जनगणनना नंबर)
  2. सेंसस हाउस नंबर
  3. मकान की छत, दीवार और सीलिंग में इस्तेमाल किया गया मैटीरियल
  4. मकान का इस्तेमाल किस चीज़ के लिए हो रहा है. मकान की स्थिति
  5. मकान का नंबर. घर में आमतौर पर रहने वाले लोगों की कुल संख्या
  6. घर के मुखिया का नाम
  7. मुखिया का लिंग
  8. क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या किसी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं
  9. मकान का ओनरशिप स्टेटस
  10. मकान में मौजूद कमरों की संख्या
  11. घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं
  12. पीने के पानी का मुख्य स्रोत
  13. घर में पानी का स्रोत
  14. बिजली का मुख्य स्रोत
  15. घर शौचालय है या नहीं
  16. किस तरह के शौचालय हैं
  17. ड्रेनेज सिस्टम के बारे में
  18. वॉशरूम है या नहीं
  19. रसोई घर है या नहीं, इसमें LPG/PNG कनेक्शन है या नहीं
  20. रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन
  21. रेडियो/ट्रांजिस्टर
  22. टेलिविजन
  23. इंटरनेट की सुविधा है या नहीं
  24. लैपटॉप/कंप्यूटर है या नहीं
  25. टेलिफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन
  26. साइकल/स्कूटर/मोटरसाइकल/मोपेड
  27. कार/जीप/वैन
  28. घर में किस अनाज का मुख्य रूप से इस्तेमाल होता है
  29. मोबाइल नंबर (जनगणना संबंधित संपर्क साधने के लिए)

Related posts

Leave a Comment