गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के चलते दिल्ली में ट्रैफिक किया डायवर्ट, दो मेट्रो स्टेशन भी रहेंगे बंद, जानिए

नई दिल्ली: आज गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल है, जिसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया है. परेड रिहर्सल सुबह 9:50 पर विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले पर जाकर खत्म होगी. परेड विजय चौक से राजपथ से सी हेक्सागन की ओर फिर आगे तिलक मार्ग से बहादुर शाह जफर मार्ग होते हुए नेताजी सुभाष मार्ग से लाल किले पर जाकर खत्म होगी.

ये सड़कें रहेंगी बंद

फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ रोड आज परेड रिहर्सल खत्म होने तक बंद रहेगा. साथ ही राजपथ से क्रॉस होकर गुजरने वाले रास्ते भी परेड खत्म होने तक बंद रहेंगे. आज सुबह सी हेक्सागन इंडिया गेट के रास्ते को भी परेड खत्म होने तक बंद रखा जाएगा.

सुबह 7 बजे से मदर टेरेसा मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड, पटेल चौक, संसद मार्ग, टालसटॉय मार्ग आदि पर ऑटो और टैक्सी के आने-जाने पर रोक रहेगी.

केंद्रीय सचिवालय-उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन 12 बजे तक बंद

इसके साथ ही आगे परेड के गुजरने वाले रास्तों को सुबह 10 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा. साथ ही केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को भी आज दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा. वहीं 26 जनवरी को भी कुछ मैट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. 26 जनवरी की सुबह 5.00 बजे से दोपहर के 12.00 बजे तक केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.

Related posts

Leave a Comment