प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आईआईटी-बॉम्बे के 56 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि हम आज़ाद भारत के लिए जी सकते है, हम भारत के विकास में सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे है. आईआईटी-बॉम्बे उन संस्थानों में है जिनकी परिकल्पना टेक्नोलॉजी के माध्यम से राष्ट्र को नयी दिशा देने के लिए की गयी थी. 100 छात्रों से शुरू हुआ सफर आज 10000 छात्र तक पहुँच चुका हुआ है. इस दौरान आईआईटी-बॉम्बे ने दुनिया के उच्च संस्थानों में अपने आप को स्थापित भी कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि आईआईटी-बॉम्बे एक ‘न्यू इंडिया’ के लिए नई प्रौद्योगिकियों के लिए काम कर रहे संस्थानों में से एक है। “अटल इनोवेशन मिशन और स्टार्टअप इंडिया के परिणामस्वरूप भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पारिस्थितिक तंत्र है.
Delighted to address the convocation ceremony at IIT-B. Here is my speech.` https://t.co/KNj8u9AfNz
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2018