चीन में दहशत फैलाने के बाद दिल्ली में भी कोरोना वायरस की आहट!

दिल्ली: चीन (China) के कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अमेरिका सहित एक दर्जन देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. दुनिया के सभी देश इससे निपटने की कोशिश में लगे हुए हैं. भारत में भी कोरोनावायरस के कुछ संदिग्ध मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन मामले सामने आने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस के तीन संदिग्ध मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में सामने आए हैं. इन तीन लोगों के सैंपल जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल को भेज दिए गए हैं.

आरएमएल अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि तीनों लोगों की उम्र 24 से 48 साल के बीच है. उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनके नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है. इनमें से दो व्यक्ति दिल्ली के निवासी हैं और एक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से है.

इससे पहले रविवार को जयपुर (Jaipur) में कोरानावायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. बताया जा रहा है कि जयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस से पीड़ित लड़का चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. भारत आने के बाद उसमें कोरोनावायरस के लक्षण देखने को मिले, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है.

श्रीलंका ने चीनी नागरिकों के लिए आगमन पर वीजा रोका
उधर श्रीलंका ने मंगलवार को चीनी यात्रियों के लिए आगमन पर वीजा देने की अपनी नीति पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ सुदत सुरावीरा ने सोमवार को कहा कि 40 वर्षीय चीनी महिला वायरस से संक्रमित पाई गई.

उन्होंने कहा, ‘हवाई अड्डे से बाहर निकलते समय महिला की वायरस संक्रमण की जांच की गई थी. उन्हें संक्रामक रोगों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीनी नागरिकों के लिए आगमन पर वीजा नीति को निलंबित करने का आदेश दिया. अधिकारियों ने बताया कि चीन के यात्रियों को अब ऑनलाइन पोर्टल के जरिए वीजा के लिए आवेदन देना होगा

Related posts

Leave a Comment