मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 12 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल

दिल्ली सरकार के मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पुलिस ने आरोपी बनाया है. दिल्ली पुलिस ने सीएम और डिप्‍टी सीएम के अलावा 11 विधायकों के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने इस मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार वीके जैन को मुख्य सरकारी गवाह बनाया है.

आपको बता दे की बीती 19 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर मारपीट करने का मामला सामने आया था. बाद में यह मामला कोर्ट में पहुंचा था. जिसके बाद से ही सरकार और अफसरशाही के बीच खींचतान बढ़ती चली चली गयी और दिल्ली के अफसरों ने सरकार के मंत्रियों से मिलना बंद कर दिया था, अफसर दफ्तर तो आते हैं पर मंत्रियों की बैठक में नहीं पहुंचते थे. जिसके चलते केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय ने 10 दिनों तक एलजी दफ्तर में धरना भी दिया.

अब दोनों ओर से कोई झुकने को तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता के कामों का हवाला देते हुए कुछ नरमी बरती है. लेकिन लगता है अफसरशाही मुख्यमंत्री से माफी के मांग को लेकर अभी मामले को गरम ही रखना चाहता है. इसमें कितनी सचाई है यो तो जाँच का विषय है.

Related posts

Leave a Comment