मंगलवार को फिर देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। इससे पहले सोमवार को भी भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई थी। गिरावट का यह सिलसिला 12 जनवरी से ही जारी है। यानी आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए सोमवार के मुकाबले कम पैसे चुकाने होंगे। पेट्रोल अपने पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया है।कोरोनावायरस का संकट उजागर होने के बाद से दुनिया के सबसे बडे़ तेल आयातक चीन में आर्थिक गतिविधियां लगातार सुस्त हो रही हैं। इसका असर क्रूड की खपत पर पड़ रहा है और इसका दाम कम हो गया है, जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में भी कमी आ रही है।
चार महानगरों में इतने हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 16 पैसे कम हुई है। वहीं चेन्नई में इसका दाम 17 पैसे कम हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 71.94, 74.58, 77.60 और 74.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली और कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 20 पैसे कम हुई है, मुंबई में 21 पैसे और चेन्नई में एक लीटर डीजल की कीमत 22 पैसे कम हुई है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 64.87, 67.19, 67.98 और 68.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है।