दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मतों की गिनती जारी है। ताजा रुझानों से यह स्पष्ट हो गया है कि राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार ही बनेगी। ओखला सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान की जीत ने जीत हासिल कर ली है। जीत के बाद मीडिया से बातचीत में अमानतुल्लाह खान ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा और अमित शाह को करंट लगाने का काम किया है। यह काम की जीत हुई है और नफरत की हार। अपनी बंपर बढ़त पर उन्होंने कहा कि मैंने नहीं, जनता ने रिकार्ड तोड़ दिया है।
आपको बता दे कि ओखला विधानसभा सीट दिल्ली के पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है जहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गौतम गंभीर ने 391222 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। दिल्ली में हुए 2015 विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह ख़ान 104271 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे। ओखला विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के ब्रह्म सिंह रहे थे जिन्हें 39739 वोट मिले थे और उन्हें 64532 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। इस विधानसभा क्षेत्र से तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के आसिफ मोहम्मद खान रहे थे।