गृहमंत्री ने उपद्रवियों पर कार्रवाई की दी खुली छूट, शाहीन बाग से जोड़कर देखा जा रहा बयान

दिल्ली: उपद्रवियों की वजह से किसी दूसरे को परेशानी हो तो दिल्ली पुलिस उनसे सख्ती से निपटे। पुलिस को कार्रवाई के लिए खुली छूट देकर उपद्रवियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल के वक्तव्य का हवाला देते हुए पुलिस के अधिकारी व जवानों से यह बातें कहीं। उनके इस बयान को डेढ़ महीने से चले आ रहे शाहीन बाग के धरने से जोड़कर देखा रहा है।


सोमवार को शाहीन बाग खाली करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है, जिसके बाद गृह मंत्री के दिए बयान को दिल्ली पुलिस के लिए अहम माना जा रहा है। इस मौके पर उप राज्यपाल अनिल वैजल, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनाटक और पुदुच्चेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने नई पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संसद पर हुए हमले में शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धाजलि दी। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी की दुश्मन नहीं होती। दिल्ली में अपराध पर काबू पाना चुनौती भरा है लेकिन दिल्ली पुलिस ने हर चुनौती का सामना सहज और सरल तरीके से किया है।

उन्होंने पुलिस को आंतरिक सुरक्षा पर जोर देने को कहा। दिल्ली पुलिस को बिना किसी जाती व धर्म को देखते ही निष्पक्ष काम करने की नसीहत दी। गृह मंत्री ने कहा कि यह गर्व कि बात है कि दिल्ली पुलिस कि शुरूआत लौह पुरुष सरदार पटेल ने की थी। मुझे यकीन है कि यह बात पूरी पुलिसिंग को प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद 35000 जवानों ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

हमारे त्योहार के लिए पुलिस अपने त्योहार को कुर्बान करती है। वहीं इस मौके पर पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए हर बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। बीते कुछ महीनों में दिल्ली पुलिस को कई चुनौतियों का सामना पड़ा। सकुशल विधानसभा चुनाव निपटने पर अधिकारियों व जवानों को बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment