बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज से ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर निकल गए हैं। तेजस्वी की यात्रा के लिए एक हाईटेक बस की भी व्यवस्था की गई है, जिसको ‘युवा क्रांति रथ’ नाम दिया गया है। तेजस्वी यादव ने ‘बेरोजगारी हटाओ’ यात्रा में बोलते हुए कहा कि बिहार में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है, लेकिन दुर्भाग्य से इसमें देश की सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर भी है जो 11.47% है। हम आपको नौकरी देने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार जी बिहार को बेचकर अपनी नौकरी बचाने में व्यस्त हैं। वहीं, तेजस्वी की इस यात्रा के शुरू होने से पहले तेजस्वी के खिलाफ पटना शहर में पोस्टर लगाए गए।
पोस्टर में लिखा है कि हाईटेक बस तैयार हुआ, अतिपिछड़ा शिकार हुआ। ड्राइवर सीट पर लालू प्रसाद यादव को दिखाया गया है और तेजस्वी को कंडक्टर सीट पर दिखाया गया है। बस के शीशों पर अपनी लाठी अपना परिवार लिखा है जबकि बस के आगे आर्थिक उगाही यात्रा लिखा हुआ है।
‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं। हाईटेक बस में सवार होकर तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा के दौरान बिहार का दौरा करेंगे। पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया।
24 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, इसी वजह से तेजस्वी की यह यात्रा रोजाना नहीं होगी। विधानसभा सत्र की वजह से ब्रेक लेकर यात्रा को जारी रखा जाएगा। बिहार में सात महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। आरजेडी युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को मुद्दा बनाना चाहती है।
तेजस्वी का दावा, बिहार में आठ महीने बाद राजद की सरकार बनेगी
उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी इस साल के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में सरकार बनाएगी। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि राजद सरकार गरीबी मिटाएगी और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, उद्योग-विशिष्ट समूहों और पर्यटन को विकसित करके रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में कोई भी हमें हराने वाला नहीं है। आठ महीने बाद आपकी सरकार बनने वाली है। यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गरीबों, अत्यंत पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जातियों से जुड़ने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, हमारी पार्टी की सरकार तभी बनेगी जब कृष्ण की तरह हम सुदामा के पैर धोने के लिए तैयार होंगे और भगवान राम की तरह शबरी के जूठे बेर खाएंगे।