दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदार: सोनिया गाँधी

दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा सरकार और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में पांच सवाल पूछे। साथ में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली हिंसा पर देरी से कार्रवाई करने को लेकर उनका इस्तीफा मांगा है। सोनिया ये भी कहा कि दिल्ली पुलिस पिछले 72 घंटे से निष्क्रिय है, 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है।

बिना नाम लिए कपिल मिश्रा पर निशाना
सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली हिंसा पर सीडब्ल्यूसी की आपात बैठक हुई, हिंसा और दुखद घटनाओं के पीछे साजिश है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी साजिश देखी गई, भाजपा नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर भय का माहौल बनाया।

केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदार
दिल्ली में मौजूदा हालात के लिए केंद्र सरकार, गृहमंत्री और दिल्ली सरकार जिम्मेदार है। दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री भी शांति बनाए रखने में नाकाम रहे, सीडब्ल्यूसी का मानना है कि स्थिति गंभीर है, तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।

  • सोनिया गांधी के पांच सवाल
  • पिछले रविवार से गृहमंभी कहां थे और उन्होंने क्या कदम उठाए?
  • दिल्ली के सीएम क्या कर रहे थे?
  • दंगे वाले इलाके में कितनी फोर्स भेजी गई?
  • पैरामिलिट्री फोर्स बुलाने में इतनी देर क्यों हुई?
  • दिल्ली चुनाव के बाद खुफिया विभाग के पास क्या इनपुट थे?

Related posts

Leave a Comment