दिल्ली: एक गलत और झूठी अफवाह अच्छे खासे माहौल को पलक झपकते ही खराब कर देती है। कल राजधानी दिल्ली में कुछ ऐसा ही हुआ। वो राजधानी दिल्ली जो पिछले कई दिनों तक हिंसा की आग में झुलसी। कल दिल्ली के ख्याला इलाके में अफवाह के बाद कई इलाकों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलते ही माहौल संभाल लिया। पुलिस ने राजौरी गार्डन और मंगोलपुरी में लोगों के साथ मिलकर मार्च किया और शांति बनाए रखने की अपील की। लेकिन सवाल ये है कि कल अचानक ये अफवाह कैसे फैली।
शाम में शुरू होता है अफवाहों का सिलसिला
रविवार शाम करीब 7:15 बजे के बीच में यह सिलसिला शुरू होता है और देखते ही देखते हैं दिल्ली के कोने कोने से अफवाहा आने लगती है कि फला जगह दंगा हो गया है। माहौल ऐसा बन गया कि हर कोई डरा सहमा सा अपने घर में या फिर मोहल्ले में एकत्र होकर खड़ा हो गया। सबकी निगाहें बस यही देख रही थी कि कहीं कोई हमला न कर दे। सबसे पहले पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में अफवाहा से शुरू होती है। बात फैलती है कि मस्जिद के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया है और दंगा फैल गया है। माहौल को शांत बनाए रखने के लिए ख्याला और रघुबीर नगर की मस्जिदों से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई और लोगों को बताया कि महज अफवाह है इस पर ध्यान ना दें। दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
आस-पास लगा होता है साप्ताहिक बाजार
करावल नगर और रघुवीर नगर के आसपास रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। यही कारण है कि जैसे ही रविवार शाम को अफवाह फैलती है तो बाजारों में अफरा-तफरी मच जाती है। अधिकतर महिलाएं बाजार में होती हैं, जो खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागती हैं। दुकानदार भी घबरा जाते हैं और अपनी दुकान को समेट कर भागने लगते हैं।
माहौल इतना डरावना बन चुका होता है कि हर कोई बेसुध होता है। इसके बाद यह अफवाह ख्याला थाने के ही रघुबीर नगर में फैलती है और वहां पर भी कुछ इसी तरीके का दृश्य देखने को मिलता है। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर समूह बनाकर खड़े होते हैं। सभी कहीं न कहीं चिंतित भी होते हैं कि कहीं दंगाई उनके मोहल्ले में घुस न आए। इसके अलावा जितने भी धार्मिक स्थल होते हैं, सभी लोग वहां पर एकत्र हो जाते हैं कि कोई धार्मिक स्थल को नुकसान न पहुंचा दे। अभी अफवाहा का दौर ख्याला व रघुबीर नगर से शुरू होता है और देखते देखते तिलक नगर, राजौरी गार्डन, विष्णु गार्डन, मंगोलपुरी, द्वारका, नजफगढ़, नांगलोई, ओखला मदनपुर खादर, बदरपुर, समेत फरीदाबाद के कई इलाकों में हिस्सों में फैल गया।
सट्टे पर रेड के बाद फैली अफवाह !
खबरों की माने तो इस अफवाह फैलाने के पीछे का कारण भी बताया जा रहा है। इलाके में ही पुलिस ने कुछ सटोरियों को पकड़ने के लिए रेड डाली थी। सटोरियों में से कुछ लोग भागते हुए शोर-शराबा कर रहे थे, जिससे कि लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाए क्योंकि साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। शायद वे अपनी मंशा में कामयाब रहे और उनके शोर-शराबे की वजह से पूरे बाजार में अफवाह फैल गई। लोग भी बच कर भागने लगे। हालांकि पुलिस आधिकारिक तौर पर इस बात से इंकार कर रही है कि सट्टे पर रेड नहीं की गई थी। कुछ लोग आपस में झगड़ रहे थे और एक दूसरे के पीछे भाग रहे थे जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अफवाह की वजह से आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया।