दिल्ली. कई देशों में तबाही मचाने के बाद कोरोना वायरस (Corona Virus) अब भारत में भी पैर पसार चुका है. देश में कोरोना वायरस से ग्रसित अभी तक कुल 28 मामले भारत में पाए गए हैं, बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इसके बारे में जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि 28 मामलों में से 3 मामले केरल के थे जो अब ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इन जो 25 लोग अभी भारत में कोरोना वायरस से ग्रसित हैं उनमें 16 विदेशी और 9 भारतीय हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस के चलते होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘दुनियाभर के एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए कि किसी बड़े स्तर पर कोई प्रोग्राम न किया जाए, ज्यादा लोगों को एक जगह एकत्रित न किया जाए. इसलिए इस साल मैंने फैसला किया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा.’
बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, भारत में कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण की संख्या 21 हो गई है.पहले छह मामलों की पुष्टि हुई थी. फिर मंगलवार को भारत दौरे पर आए इटली के 21 नगारिकों में से 14 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके साथ रहे एक भारतीय के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर हैं.
उधर, नोएडा में कोरोना वायरस के संदेह में तीन बच्चों समेत जिन छह लोगों के नमूने लिए गए थे, उनकी जांच नेगेटिव पाई गई है. हालांकि सभी छह लोगों को अगले 14 दिन के लिए अपने-अपने घर में अलग थलग रहने को कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि अगर उनमें कोविड-19 के लक्षण नजर आते हैं तो उनके नमूनों की फिर से जांच की जाएगी.