Corona Virus: केरल में मिले पांच नए मरीज, भारत में संक्रमितों की संख्या 39

देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। रविवार को केरल में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि कोरोनोवायरस के पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। सभी पांचों लोग पटनमथिट्टा जिले के निवासी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनमें से तीन लोग 29 फरवरी को इटली से लौटे हैं जबकि दो अन्य लोग उनके संबंधी हैं। सभी संक्रमित लोगों को पटनमथिट्टा जनरल अस्पताल में पृथक और निगरानी में रखा गया है। शनिवार रात उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे पहले भी राज्य में तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित चीन के वुहान से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उन तीनों छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

केरल में मिले कोरोनावायरस से संक्रमित पांच नए लोग एक ही परिवार के हैं। इनमें से तीन लोग कुछ दिन पहले ही इटली से वापस लौटा है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने एयरपोर्ट पर अपनी यात्रा का विवरण नहीं दिया था जिसकी वजह से इनकी जांच नहीं हो पाई। जिन पांच लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें एक बच्चा भी शामिल है।

केके शैलजा ने बताया कि बच्चा और उसके माता-पिता हाल ही में इटली गए थे। वापस आने के बाद वह कुछ रिश्तेदारों से भी मिले। सबसे पहले रिश्तेदार ही कोरोनावायरस के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। बाद में पीड़ित परिवार को भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हुई
भारत में अब कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हो गई है। इनमें से 23 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 23 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा लद्दाख में दो, तमिलनाडु, तेलंगाना, जयपुर और गाजियाबाद में एक-एक, दिल्ली में तीन, आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज और केरल में मिले पांच नए मरीज शामिल हैं।

लद्दाख के जिन दो बुजुर्गों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, वे ईरान से लौटे थे। तमिलनाडु में पॉजिटिव मिला शख्स ओमान से लौटा है। पंजाब के होशियारपुर निवासी पिता-पुक्ष और दिल्ली में पेटीएम कर्मचारी की पत्नी शुरुआती जांच में संक्रमित मिले हैं। सभी के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। वहीं, जम्मू में गंभीर लक्षण वाले दो मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। यूपी समेत कई राज्यों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी गई है। जम्मू-कश्मीर में सभी प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर आइसोलेशन के लिए सुविधा और सही स्थानों की पहचान करने का निर्देश दिया है।

इटली में मरने वालों की संख्या 233 हुई, करीब 6000 लोग संक्रमित
बता दें कि इटली में कोरोनावायरस के संक्रमण से शनिवार को और 36 लोगों की मौत के साथ देश में इससे मरने वालों की संख्या 233 तक पहुंच गई। वहीं, एक दिन में सबसे अधिक 1,247 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की तादाद 5,883 पहुंच गई है। इटली में कोरोनावायरस के संक्रमण से चीन के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में चीन और दक्षिण कोरिया के बाद वह तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। इटली के सभी 22 क्षेत्रों से कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Related posts

Leave a Comment