भोपाल/नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है। एक-एक करके कांग्रेस के विधायक भी पार्टी छोड़ रहे हैं। हाटपिपलिया से कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी के इस्तीफे के साथ ही पार्टी छोड़ने वाले विधायकों की संख्या 22 हो गई। मनोज चौधरी से पहले 21 और विधायक पार्टी का साथ छोड़ चुके थे। अब इसके साथ ही राज्य में कांग्रेस की सरकार के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।
कांग्रेस ने माना सरकार पर संकट
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निकाल दिया गया है। हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था, पार्टी से गद्दारी करने वाले के साथ तो ऐसा ही करना पड़ेगा। बुरे वक्त में पार्टी का साथ छोड़ना सही नहीं है। मध्य प्रदेश में शायद अब हमारी सरकार नहीं रहेगी।” वहीं, कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।