Coronavirus: रेलवे ने 31 मार्च तक राजधानी और दुरंतों सहित 22 रेलगाड़ियां को किया रद्द

दिल्ली: कोरोना वायरस का असर रेलवे की सेवाओं पर भी पड़ा है। मध्य रेलवे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 31 मार्च तक 22 रेलगाड़ियों को रद्द करने का फैसला किया है। मध्य रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 17 मार्च से लेकर 31 मार्च तक 22 रेलगाड़ियों का संचालन नहीं किया जाएगा। जिन रेलगाड़ियों का संचालन बंद किया गया है उनमें मुंबई से पुणे के बीच चलने वाली 11007 दक्कन एक्सप्रेस और पुणे से मुंबई के बीच चलने वाली 11008 डेक्कन एक्सप्रेस शामिल हैं। इस रेलगाड़ी के पुणे से मुंबई और मुंबई से पुणे के बीच 17 से 31 मार्च के दौरान 15 चक्कर निर्धारित थे लेकिन अब यह रद्द हो चुकी है।

इनके अलावा मुंबई से नागपुर और नागपुर से मुंबई के बीच चलने वाली 11201 तथा 11202 अजनी एक्सप्रेस, मुंबई से नागपुर और नागपुर से मुंबई के बीच चलने वाली 11401 तथा 11402 नंदीग्राम एक्सप्रेस, पुणे से अमरावती और अमरावती से पुणे के बीच चलने वाली 11405 तथा 11406 अमरावती एक्सप्रेस, पुणे से नागपुर और नागपुर से पुणे के बीच चलने वाली 11417 तथा 11418 हमसफर, मुंबई से मनमाड़ और मनमाड़ से मुंबई के बीच चलने वाली 12117 तथा 12118 मनमाड़ एक्सप्रेस, मुंबई से पुणे और पुणे से मुंबई के बीच चलने वाली 12125 तथा 12126 प्रगति एक्सप्रेस और भूसावल से नागपुर और नागपुर से भूसावल के बीच चलने 22111 तथा 22112 भूसावल नागपुर इंटरसिटी शामिल है।

कोरोना वायरस को देखते हुए हजरत निजामुद्दीन से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिलन और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली 22222 तथा 22221 राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी को भी 17 से 31 मार्च के दौरान नहीं चलाने का फैसला किया गया है।

हावड़ा से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से हावड़ा के बीच चलने वाली 12262 तथा 12261 दुरंतों एक्सप्रेस भी इस अवधि के दौरान नहीं चलेगी। गुलबर्गा से हैदराबाद के बीच चलने वाली 11307 तथा 11308 इंटरसिटी को भी इस अवधि के दौरान बंद रखने का फैसला हुआ है।

Related posts

Leave a Comment