कहाँ दुबके पड़े है ये तीनों खान, दान कुछ दिया नहीं घर से दे रहे ज्ञान!!

दिल्ली। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देशवासियों से मदद की अपील की थी। सरकार ने इसके लिए पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड भी बनाया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देश के आम नागरिक से लेकर बड़ी हस्तियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद करना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड में कई ऐसे लोग है जैसे की सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान जिनके पास अरबो रुपये की सम्पत्ति है लेकिन इस संकट की घडी में सभी अपने घर में दुबके पड़े है और केवल सोशल मीडिया के माध्यम से उपदेश दे रहे है।

अक्षय कुमार समेत कुछ अभिनेता है जो इस संकट के घडी में साथ आ रहे है। जंहा शाहरुख़ खान संकट में फंसे पाकिस्तान को करोड़ों रुपये की मदद दे सकते है लेकिन अपने देश पर संकट आने पर घर में छुपे बैठे है। अब आमिर खान के पत्नी को देश में रहने में डर नहीं लग रहा है। शर्म आनी चाहिए ऐसे अभिनेताओं को, देश के लोगो से ही कमाते है और देश पर मुसीबत आने पर गैरों की तरफ घर में दुबक जाते है।

आइए आपको बताते हैं अब किस व्यक्ति या संगठन की तरफ से कितना किया जा चुका है डोनेट।

राष्ट्रपति कोविंद – 1 महीने की तनख्वाह – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र को कोविड-19 के संकट से उबरने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में एक महीने की अपनी तनख्वाह दान की है। इसके अलावा उन्होंने सभी देशवासियों से नागरिकों से कोविड-19 को पराजित करने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में उदारता से दान करने की अपील की।

TATA समूह दे रहा है 1500 करोड़ – पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद शनिवार को ही टाटा समूह की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ी राशि दान में देने की घोषणा की गई। टाटा ट्रस्ट ने जहां इस लड़ाई में 500 करोड़ रुपये देने का वादा किया गया तो वहीं Tata Sons ने थोड़ी देर बाद अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये दान में दिए गए।

रेलवे ने दान किए 151 करोड़ रुपये – भारतीय रेल की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 151 करोड़ रुपये दान देने की बात कही गयी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने में मदद के लिए रेल मंत्रालय ‘‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’’ (पीएम केयर्स फंड) को 151 करोड़ रुपये दान करेगा।

पैरामिलेट्री ने दान में दिए 116 करोड़ रुपये – पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर सभी Paramilitary Forces ने जवानों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक दिन की सैलरी दान में दी दी है। सभी फोर्सेज के दान को मिलाकर ये राशि 116 करोड़ रुपये होती है।

BCCI देगा 51 करोड़ रुपये – दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI की तरफ से इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए PM-CARES फंड में 51 करोड़ रुपये दान में देने का वादा किया गया है।

अभिनेता अक्षय कुमार देंगे 25 करोड़ रुपये – पीएम मोदी की अपील के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी आगे आए, उन्होंने शनिवार को ही PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये देने का वादा किया था।

CBI के अधिकारी देंगे एक दिन का वेतन – देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारियों ने नवगठित प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत (पीएम-केयर्स) कोष में एक दिन का वेतन दान देने का फैसला किया है। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कोष का गठन होने के फौरन बाद यह फैसला लिया गया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में करीब 6,000 अधिकारी हैं।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण दे रहा है 20 करोड़ रुपये – भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में PM-CARES फंड में 20 करोड़ रुपये दान में देने की बात कही गई है।

CBSE देगा 21 लाख रुपये – CBSE के कर्मचारियों ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार की मदद करने का फैसला किया है। CBSE के कर्मचारियों ने PM-CARES फंड में 21 लाख रुपये देने की बात कही है।

IAS/IPS संघ भी आए आगे – पीएम मोदी की अपील पर IAS और IPS संघ भी आगे आए हैं। दोनों की तरफ से PM-CARES फंड में 21-21 लाख रुपये दान में दिए गए हैं। इसके अलावा IPS अधिकारियों ने PM-CARES में एक दिन की सैलरी देने का भी वादा किया है।

KSCA देगा 50 लाख रुपये – कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये 50-50 लाख रूपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देगा। कुछ अब अब भारत म,

Related posts

Leave a Comment