लॉकडाउन में फरीदाबाद के लोगों ने पेश की इंसानियत की मिशाल, दिल्ली नहीं रहा अब दिलवालों का शहर

फरीदाबाद: फरीदाबाद के लोग इस सकंट की घड़ी में इंसानियत और मानवता के मिसाल पेश कर रहे है। दिल्ली जहाँ दिलवालों का शहर कहा जाता था आज दिल्लीवालो का दिल स्वार्थी हो गया है। दिल्ली के लोगों का दिल केवल अपने लिए ही धड़क रहा है। देश भर में लॉकडाउन है और इस संकट में लोगों का रोजगार, पैसा सभी कुछ ख़त्म हो गया है। जब रोजगार नहीं होगा तो पैसा कहाँ से आएगा। जब पैसा नहीं होगा तो खाना कहाँ से आएगा और जब खाना नहीं होगा तो इंसान कैसे जिन्दा रहेगा। लेकिन फरीदाबाद के लोग इस लॉक डाउन में ऐसे ही जरूररत मंदो के लिए सामने आये है।

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के कई लोग पूरा दिन सड़कों पर जरूरतमंदो के लिए खाने पीने की व्यवस्था करते नज़र आ रहे है। शहर की कई संस्थाए, पुलिस प्रशासन, पार्षद से लेकर हिजड़ा समाज के लोग भी जमकर गरीब और मज़दूर लोगो की मदद में जुटे है। इतना ही नहीं कई लोग जानवरो और पक्षियों के खाने पीने की सामग्री का इंतज़ाम कर रहे है। इस दौरान शहर की अधिकतर लोग जमकर दान दे रहे है। एक बात और आपको बता देना चाहते है इस दौरान मज़हब की सारी दिवार तोड़ लोगों ने इंसानियत और मानवता का साथ दिया है। हिन्दू-मुस्लिम को बांटने वाले मीडिया के कुछ लोगों को इस बात को सोचना चाहिए। सचमुच फरीदाबाद की जनता का यह काम दिल्ली एनसीआर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

देश भर में कोरोना के मामले :

आपको बता दे कि कोरोना वायरस की वजह से 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई है. 106 नए मामले सामने आए. तो वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 के पार हो गई है. ये संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है और अब भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1102 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में सात और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और राज्य में कुल मामले 203 तक पहुंच गए हैं.

भारत में कोरोना वायरस ने अब तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. भारत में कोरोना के मरीजों के संख्या शनिवार को ही एक हजार के पार पहुंच गई थी. केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं. देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं. देश में मृतकों का आंकड़ा 26 तक पहुंच गया है. हालांकि 90 लोग इस वायरस की चपेट में आने बाद ठीक भी हुए हैं

Related posts

Leave a Comment