दिल्ली में एक बाप बार-बार कर रहा था Lockdown का उल्लंघन, बेटे ने बाप पर दर्ज़ करा दी FIR

दिल्ली. दिल्ली में बेटे ने अपनी पिता के खिलाफ (Complaint Against His own father) पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. 30 वर्षीय बेटे ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेरे पिता कोरोना (Coronvirus) महामारी से लड़ने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बेटे का कहना है कि उसके पिता लॉकडाउन (Lockdown) आज्ञा का उल्लंघन कर रहे हैं.मीडिया में चली एक खबर के मुताबिक बेटे ने शिकायत में यह कहा है कि वे हर रोज शाम को 8 बजे शाम को घर से ​बगैर किसी काम के निकल जाते हैं और सड़कों पर घूमते रहते हैं.

दिल्ली के रजोकरी में रहते हैं बाप और बेटे

बेटे ने अपनी शिकायत पत्र में यह कहा है कि उसके पिता को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी कान पर जूं तक रेंगता है. बेटे की शिकायत पर वसंत कुंज थाने की पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है . बेटा अपने पिता के साथ वसंत कुंज थाने के अन्तर्गत रजोकरी इलाके में रहता है.

दिल्ली में 293 कोरोना पॉजिटिव

वहीं जानकारी के अनुसार दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 293 हो गई है. इनमें से 182 मरीज मरकज निजामुद्दीन से संबंध रखते हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज से 2046 लोगों को बाहर निकाला गया था. इनमें से 1810 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है, जबकि 536 लोग दिल्ली के कई हॉस्पिटलों में भर्ती हैं. सीएम ने जानकारी दी कि इन सारे लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच जारी है. सीएम का मानना है कि जांच के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है

Related posts

Leave a Comment