इंदौर के जिस इलाके में हुआ था डॉक्टरों पर हमला, अब वहीं मिले 10 पॉजिटिव मरीज

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पिछले दिनों यहां के जिस इलाके में स्क्रीनिंग करने गई डॉक्टरों की टीम पर हमला किया गया था, अब वहीं पर 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. खास बात यह है कि इन मरीजों में किसी की भी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री नहीं है. वहीं, इस घटना से इस इलाके में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 182 हो गई है. इनमें से 128 मरीज सिर्फ इंदौर के हैं.

बता दें कि बीते एक अप्रैल को इंदौर में कोरोना के संदिग्ध मरीज की स्क्रीनिंग करने पहुंची टीम पर इलाके के लोगों ने पथराव कर दिया था. क्षत्रिपुरा थाना के टाट पट्टी बाखल इलाके में ये टीम जांच के लिए गयी थी. टीम के पहुंचते ही लोगों ने उस पर पथराव और विरोध शुरू कर दिया. पूरे इलाके में उस दौरान जमकर हंगामा हुआ. तनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया था.

जांच के लिए गयी थी टीम
टाट पट्टी बाखल इलाके में बीते दिनों एक शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. उस मरीज़ के संपर्क में जो लोग भी आए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी स्क्रीनिंग के लिए गयी थी, लेकिन सहयोग करने के बजाए इलाके के लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध करने पर आमादा हो गए. धीरे धीरे शुरू हुआ विरोध तेज होता गया और बात पथराव तक आ पहुंची. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए इस इलाके को कैंटोमेंट घोषित किया गया था. सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेडिंग की गई थी, लेकिन गुस्साई भीड़ ने बेरिकेड भी तोड़ दिए.

7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था
वहीं, घटना के अगले दिन दो अप्रैल को डॉक्टर्स की टीम पर पथराव करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है. आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के ज़रिए की गयी थी. बाकी फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गयी थीं

Related posts

Leave a Comment