14अप्रैल से आगे लॉकडाउन बढ़ाने की आवश्यकता पड़ सकती है: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने की आवश्यकता पढ़ सकती है। रामदास आठवले ने एक राष्ट्रीय चैनल पर चले इंटरव्यू में यह बयान दिया है। रामदास आठवले से महाराष्ट्र और मुंबई के संदर्भ में पूछा गया कि मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बहुत बढ़ रहे हैं और देश में भी मामले बढ़े हैं, ऐसे में क्या लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत है।

सवाल के जवाब में रामदास आठवले ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले हैं और मुंबई में संख्या कुछ ज्यादा ही है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है, ऐसे में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और उसे आगे बढ़ाने की आवश्कता पड़ सकती है।

देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। कुछ राज्यों ने अपने यहां तो कर्फ्यू तक लागू किया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामले जिस रफ्तार से बढ़े हैं उस तेजी से भारत में नहीं बढ़े हैं और लॉकडाउन की वजह से ही यह संभव हो सका है।

Related posts

Leave a Comment