ओडिशा में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा, सभी स्कूल को 17 जून तक बंद रखने के आदेश

ओडिशा: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि ओडिशा देश का पहला राज्य है जिसने 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि ओडिशा में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा, साथ ही स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे।

इस संबंध में केंद्र सरकार को जानकारी देने के साथ ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से कहा है कि राज्य में 30 अप्रैल तक रेलवे और विमान सेवा को बहाल न किया जाए। इसके पूर्व बुधवार को पीएम मोदी के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में भी ज्यादातर राज्यों ने वर्तमान हालातों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी। कर्नाटक को छोड़कर अन्य राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का कहा था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक ओडिशा में कोरोना वायरस के 44 मामले सामने आ चकु हैं जबकि कोरोना वायरस की वजह से एक मरीज की मौत हो चुकी है।

Related posts

Leave a Comment