नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में टिक-टॉक वीडियो (Tick-talk video) पर लाइक न मिलने से परेशान एक व्यक्ति ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. कहा जा रहा है कि सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के एक गांव में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से उसने आत्महत्या की है. सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में चांद मस्जिद के पास रहने वाला इकबाल (18 वर्ष) टिक-टॉक वीडियो बनाकर अपलोड किया करता था. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से उसके टिक-टॉक वीडियो को लाइक नहीं मिलने से वह काफी परेशान था.
एसीपी अरुण सिंह ने बताया कि इकबाल ने बृहस्पतिवार देर रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसीपी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि टिक-टॉक पर उसकी वीडियो को लाइक नहीं मिल रहे थे, जिसकी वजह से वह परेशान था.
दो पक्ष आमने- सामने आ गए थे
बता दें कि प्रदेश में टिक-टॉक को लेकर उत्पन्न विवाद का कोई यह पहला मामला नहीं है. बीते दिनों मुजफ्फरनगर जनपद के गांव संभलहेड़ा में टिक-टॉक वीडियो बनाने के दौरान दो पक्ष आमने- सामने आ गए थे. तब दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी- डंडे व धारदार हथियार चले थे. साथ ही दोनों पक्षों में एक-दूसरे पर पथराव और फायरिंग भी की थी. इस संघर्ष में महिला समेत दो लोग घायल हो गए थे. तब पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था.
मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के संभलहेड़ा गांव का था
जानकारी के मुताबिक, मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के संभलहेड़ा गांव का था. कहा जा रहा था कि कुछ युवक घोड़े पर बैठकर मोबाइल से टिक- टॉक वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान घोड़े ने ड्यूटी पर जा रहे सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का कर्मचारी मोनू निवासी बहसूमा को लात मार दी, जिससे वह घायल हो गया. ग्राम प्रधान पति अब्दुल कादिर राव ने मोनू को उपचार दिलाकर पुलिस को जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने टिक- टॉक वीडियो बना रहे सादिक व सारिक पुत्रगण याकूब को हिरासत में ले लिया था. इसे लेकर युवकों के परिजनों की ग्राम प्रधान पक्ष से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई थी.