देशभर में बीते 24 घंटे में आये 1007 कोरोना के केस, 23 की हुई मौत, आंकड़ा पहुँचा 13300 के पार

दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में इस बीमारी के 1007 नए मरीज सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 13 हजार 387 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में बताया गया कि दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है और अबतक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं।

प्रेस वार्ता में यह बताया गया कि भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए 1,919 अस्पतालों में 1.73 लाख पृथक बिस्तर और 21,800 आईसीयू बिस्तर तैयार हैं। बात अगर कोरोना वायरस टेस्ट की करें तो बता दें कि अबतक 3,19,400 लोगों की जांच हुई है और 28,340 जांच बृहस्पतिवार को हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सह सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन से पहले कोविड-19 के मामलों के दो गुने होने में 3 दिन का समय ले रहे थे, लेकिन पिछले 7 दिनों के डेटा के अनुसार अब मामले दो गुने होने में 6.2 दिन का समय लग रहा है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट इससे भी कम है

उन्होंने कहा कि जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें- केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, TN, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment