बिना मास्क के अब पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीज़ल, जानिए वजह

कोरोना महामारी संकट के बीच ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन ने एक बड़ा फैसला किया है। असोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि अपने स्टाफ की सुरक्षा के लिए हमने शनिवार को फैसला लिया है कि जो लोग फेस मास्क लगाकर नहीं आएंगे, देशभर में उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा।

3 मई को खत्म हो रहा है लॉकडाउन-2
अभी देश में लॉकडाउन-2 चल रहा है जो 3 मई को खत्म होगा। हालांकि सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ जरूरी सेवाओं में छूट दी है, लेकिन यह तात्कालिक है। अगर परिस्थिति बिगड़ती है तो शुरू की गई आंशिक सुविधा दोबारा बंद कर दी जाएगी। हालांकि इस छूट की सुविधा केवल उन क्षेत्रों के लिए है जो कोरोना का हॉटस्पॉट एरिया नहीं है।

पेट्रोल पंप को भी लॉकडाउन से राहत
पेट्रोल पंप का खुला रहना भी इस लिस्ट में शामिल है। पेट्रोल पंप अभी भी खुले हुए हैं। आज लॉकडाउन के 26वें दिन भी पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर हैं। उम्मीद की जा रही है कि 20 अप्रैल के बाद आंशिक राहत से मांग में सुधार होगा। जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल-डीजल का भाव रोजाना बदलता है और सुबह 6 बजे से नई कीमत लागू होती है।

Related posts

Leave a Comment