पंजाब में दो हफ्तों के लिए और बढ़ा कर्फ्य, हर रोज मिलेगी 4 घंटे की ढील

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में दो हफ्तों के लिए कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया है यानि के दूसरे चरण के लॉकडाउन के अंतिम दिन के बाद पंजाब में दो और हफ्तों तक कर्फ्यू जारी रहेगा। खुद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसका ऐलान किया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में कर्फ्यू दो और हफ्तों तक जारी रहेगा।

हालांकि, कर्फ्यू में हर रोज चार घंटे के लिए ढील दी जाएगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में प्रतिदिन सुबह सात बजे से 11 बजे तक लोगों को चार घंटे के लिये कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकलकर जरूरत के सामान खरीद सकते हैं। इस दौरान दुकानें भी खुली रहेंगी

Related posts

Leave a Comment