केन्या. केन्या (kenya) दुनिया के सबसे ग़रीब मु्ल्कों में शुमार है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए लॉकडाउन (lockdown) से वहां लाखों लोगों का रोज़गार छिन गया और ग़रीबों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई. केन्या में कोरोना से भुखमरी की वो तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद किसी के भी आंखों से आंसू छलक आएंगे. दरअसल यहां पर एक परिवार के पास खाने के लिए जब कुछ भी नहीं बचा तो मां ने बच्चों को बहलाने के लिए पत्थर पकाने का नाटक किया. बच्चे यही सोचते रहे कि खाना बन रहा है और वे खाने का इंतजार करते-करते सो गए.
केन्या की एक महिला जिसका नाम पेनिना बहानी कित्साओ है वह अपने आठ बच्चों के साथ यहां रहती है. पेनिना के पति की मौत हो चुकी है और वह अनपढ़ है. पेनिना लोगों के कपड़े धोकर अपने बच्चों का पेट पालती है लेकिन कोरोना ने उसके इस काम को भी छीन लिया है. कोरोना के इस संकट के समय पेनिना के पास अपने बच्चों को खिलाने के लिए कुछ भी नहीं बचा था. इसलिए उसने बच्चों को बहलाने के लिए पत्थर उबालना शुरू कर दिया. बच्चे ये देखकर खुश थे कि खाना अभी बन रहा है. खाने का इंतजार करते करते बच्चे सो गए.
बता दें कि पेनिना की पड़ोसन प्रिस्का मोमानी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और इस बारे में मीडिया को जानकारी दे दी. दरअसल जब बच्चे रो रहे थे तो उनकी आवाज सुनकर प्रिस्का बाहर निकली लेकिन उसने जब पत्थर उबलते देखा तो उससे रहा नहीं गया. पेनानी की ये कहानी सुनकर वहां के लोगों ने पैसे इकट्ठा किए और उसे राशन भी दिया. पेनिना को अब बहुत से लोगों की मदद के लिए फोन आने लगे हैं. उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उन्हें मोबाइल ऐप से पैसे भेजे हैं.