हरियाणा में 2 से 20 रुपये तक महंगी होगी शराब, COVID-19 सेस लगाने का ऐलान

चंडीगढ़. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते फैली महामारी के बीच हरियाणा सरकार ने महत्‍वपूर्ण घोषणा की है. डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला ने शराब पर COVID-19 सेस (उपकर) लगाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही प्रदेश में शराब की एक बोतल 2 से लेकर 20 रुपये तक महंगी हो जाएगी. शराब पीने के शौकीनों को अब जहां जाम छलकाने के लिए ज्‍यादा खर्च करने होंगे, वहीं इस फैसले से प्रदेश सरकार के राजस्‍व में वृद्धि होगी. बता दें कि हरियाणा में लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा. इसके साथ ही हरियाणा के सभी ज़िलों को तीन प्रकार के जोन ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन में बांटा गया है.

इससे पहले हरियाणा सरकार ने शराब की फैक्ट्रियों को शुरू करने का आदेश जारी किया था. लॉकडाउन खत्म होने के बाद होलसेल और रिटेल शॉप खोलने की भी बात कही गई है. इसको लेकर एक्साइज विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस और स्वराज इंडिया ने इस निर्णय का विरोध किया था. दरअसल, राजनेताओं का आरोप था कि सरकार ने इस तरह का निर्णय शराब कंपनियों और शराब ठेका मालिकों के दबाव में लिया है.

Related posts

Leave a Comment